8 मई। आतंकवाद विरोधी दस्ता(एटीएस) की हिरासत से रिहा हुए रिहाई मंच के अध्यक्ष और मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद शोएब ने मीडिया के हवाले से बताया, कि उनसे प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) के बारे में पूछताछ की गई और रिहाई मंच खत्म करने की पेशकश की गयी। उत्तर प्रदेश एटीएस ने प्रदेश भर में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) के विरुद्ध रविवार को अभियान चला कर 70 लोगों को हिरासत में लिया था। मोहम्मद शोएब रविवार को करीब 12 घंटे एटीएस की हिरासत में रहने के बाद रात के 10 बजे अपने अमीनाबाद, लखनऊ स्थित घर वापस आ गये। रिहाई मंच के अध्यक्ष ने न्यूजक्लिक के हवाले से बताया कि एटीएस द्वारा उनको हिरासत में लेना गैर-कानूनी था। उन्होंने बताया कि उनके साथ साथ करीब 9 लोगों को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय पर लाया गया था।
(‘न्यूज क्लिक’ से साभार)