प. बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मजदूर की पुलिस हिरासत में मौत

0

6 अगस्त। देश में पुलिस हिरासत में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का है। जहाँ चोरी के आरोप में पकड़े गए एक दिहाड़ी मजदूर की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। उन्होंने बताया कि मजदूर को बुधवार को एक पुलिसकर्मी के घर में चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला गया।

वहीं पुलिस ने इस आरोप को खारिज कर दिया। नाबाग्राम पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को न तो पीटा गया था और न ही उसे बंदी-गृह में रखा गया था। अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस थाने के पीछे एक स्थान पर उससे पूछताछ की जा रही थी, जहाँ हमने उसे शुक्रवार रात आठ बजे मृत पाया। पुलिस ने अप्राकृतिक कारणों से हुई मौत का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। हम अधिक जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच करेंगे।

Leave a Comment