आज के दौर में मूल्यों और सरोकारों का कोई विचार-पत्र चलाना, चाहे वह मुद्रित रूप में हो या वेब रूप में, आसान काम नहीं है। इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है।
23 मार्च 2021 से शुरू हुआ वेब पोर्टल समता मार्ग एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है जिन्होंने कुछ व्यापक सरोकारों को बल और ऊर्जा देने के लिए इस माध्यम का सहारा लिया है, जो महसूस करते हैं कि सरोकारी पत्रकारिता की धारा अविरल बहती रहनी चाहिए। यह तकाजा ऐसे वक्त और ज्यादा शिद्दत से महसूस होता है जब एक कारोबार के रूप में मीडिया के घटाटोपी प्रसार के बरअक्स पत्रकारिता बहुत कम बची है। आम जन की फिक्र करनेवाली तथा सोच-विचार की पत्रकारिता तो और भी कम। लुप्तप्राय-सी। समता मार्ग से जुड़े लोग समानता, लोकतंत्र और भाईचारे में गहरी आस्था रखते हैं और इन मूल्यों की रक्षा के उद्देश्य से प्रेरित हैं। साथ ही, हमारे समूह को यह भी जरूरी लगता है कि इन मूल्यों की जोरदार बहाली, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की प्रभावी प्रतिष्ठा और आम लोगों के हितों तथा पर्यावरण को बचाने के लिए देश में जहाँ भी शांतिपूर्ण संघर्ष चलें या चल रहे हों उन्हें समर्थन दिया जाए, उनके बारे में जाना और बताया जाए।
लिहाजा, समता मार्ग की कोशिश रहेगी कि वह राजनीतिक व्यवसाय बनते जा रहे हमारे लोकतंत्र को आम लोगों के लिए अर्थवान और प्राणवान बनाने, विविधता और बंधुता के देशात्मबोध को दृढ़ करने, शोषणमुक्त समाज बनाने तथा पर्यावरण-अनुकूल और सर्व-समावेशी विकास के संघर्ष को सूचना, ज्ञान और सृजन से जोड़ने का जरिया बने।
आप भी तो इस प्रयास में शामिल होना चाहेंगे। तो हमसे जुड़ें, संपर्क करें। बताएं कि हम कैसे और किस रूप में आपका सहयोग पा सकते हैं।
संपर्क- [email protected]