14 अप्रैल को दिल्ली में होगी छात्र – युवा महापंचायत

0

10 अप्रैल। रोजगार के सवाल पर छात्रों-युवाओं की अगली महापंचायत दिल्ली के नेहरू विहार में गुरुवार 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन बुलाई गई है। इसकी घोषणा करते हुए ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर गोविंद मिश्रा ने कहा कि देशभर से दिल्ली आकर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों के साथ भारी अन्याय हो रहा है। बेरोजगारी चरम पर है, नौकरियों में लगातार कटौती की जा रही है और भर्ती प्रक्रियाएं सालों-साल चलती रहती हैं।

दिल्ली के अलावा, 27 अप्रैल को भोपाल में भी ‘युवा पंचायत’ की घोषणा की जा चुकी है।

रोजगार को राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बनाने में बड़ी भूमिका निभानेवाले ‘युवा हल्ला बोल’ के  संस्थापक अनुपम ने कहा कि इलाहाबाद से शुरू हुआ पंचायतों का सिलसिला आगे बढ़ रहा है और देशभर से युवाओं का समर्थन मिल रहा है। बड़े- बड़े वादे सत्ता में आई सरकार रोजगार देने की जगह दिन-रात झूठा प्रचार कर रही है जिस कारण युवाओं में असंतोष और भी तीव्र हो रहा है।

Leave a Comment