![](https://samtamarg.in/wp-content/uploads/2021/04/173921942_2192606900876276_3019634466209550465_n-150x150.jpg)
आमतौर पर लोग नर्मदा की परिक्रमा मोक्ष पाने या पुण्यलाभ के व्यक्तिगत-धार्मिक उद्देश्य से करते रहे हैं। लेकिन नर्मदा के उद्गम अमरकंटक से शुरू हुई इस यात्रा का मकसद चुटका परमाणु परियोजना के खतरों तथा नर्मदा नदी में बढ़ते प्रदूषण और अवैध रेत खनन के प्रति लोगों को आगाह करना था।
इस यात्रा के दौरान गोपाल राठी और गजानंद यादव ने नर्मदा के किनारे के गांवों में रहने वालों की जीवन-स्थितियों का जायजा लिया, लोगों से छोटे-छोटे समूहों में चर्चाएं कीं, परचे बाँटे, अखबारों-चैनलों के प्रतिनिधियों से बात की और लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर चुटका परियोजना को बंद करने की मांग करें। यात्रा को कई जगह बहुत स्वागत और समर्थन मिला। अगर इस तरह के कुछ और प्रयास हों तो नर्मदा में प्रदूषण, अवैध रेत खनन और चुटका परमाणु परियोजना का विरोध मध्यप्रदेश में एक आंदोलन की शक्ल ले सकता है।