वाराणसी में सांप्रदायिक तनाव की तैयारी? नागरिक समाज ने जताई चिंता

0

28 मई।‌ वाराणसी में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई की खबरें लगातार आ रही हैं। अवांछित तत्वों द्वारा समुदाय विशेष को टार्गेट कर हमले किए जा रहे हैं लेकिन इसमें खास बात यह है कि पुलिस पीड़ित पक्ष के खिलाफ जाकर हमला करनेवालों के साथ खड़ी नजर आई है। बनारस को सम्प्रदायिक तनाव की तरफ धकेलने के खिलाफ नागरिक समाज के लोग पुलिस उपायुक्त से मिले।

इस मामले पर बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा ने सबरंग इंडिया से कहा, ”लंबे समय से राम के नाम पर राजनीति करती आई बीजेपी को अब अयोध्या मुद्दा सुलझने के बाद ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। अगले साल यूपी में चुनाव हैं। लेकिन काशी मथुरा बाकी है…. नारे को सार्थक करने की दिशा में भाजपा अंदरूनी तौर पर काम में जुटी है। स्थानीय समर्थकों की मदद से मथुरा मस्जिद हो या काशी की ज्ञानवापी मस्जिद, सभी चर्चाओं में हैं। ज्ञानवापी परिसर का मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद भी पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश चुनावी रणनीति की दिशा में उठाया गया कदम माना जा सकता है।”

मनीष शर्मा ने कहा कि वाराणसी के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशें लंबे समय से जारी हैं। भोजूबीर, चौहट्टा, सरैया, राजापुरा, शकर तालाब, पीली कोठी के बाद अभी चार दिन पहले कोनिया मोहल्ले में तनाव बढ़ाने वाली कोशिश हुई है। यहां करीब 10-12 लोगों का एक ग्रुप है जो शराब बेचता है व लड़ाई-झगड़े करता है। इसी कड़ी में यहां इन गुंडों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया जिसमें तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले को लेकर समाज के लोग गुरुवार को पुलिस उपायुक्त के पास शिकायत लेकर पहुंचे।

यहां पहुंचे लोगों ने पुलिस उपायुक्त से कहा कि बदमाशों द्वारा अल्पसंख्यकों को बुरी तरह से पीटा गया जिसमें से 3 लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वहीं बदमाशों की तरफ से और पुलिस की तरफ से अभी भी पीड़ितों को धमकाया जा रहा है, समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, और पुलिस द्वारा मुकदमे को कमजोर करके अपराधियों को बचाया जा रहा है।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि अपराधियों का 12-15 लड़कों का समूह है जो पिछले एक साल से पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब का धंधा करते हैं और हमेशा अल्पसंख्यकों पर हमला करते हैं, और ये ही लोग हैं। इन्होंने इस बार भी पुलिस के संरक्षण में अल्पसंख्यकों के ऊपर जानलेवा हमला किया और अभी भी इन्हीं बदमाशों के पक्ष में मुकदमा वापस लेने और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है और समझौता न करने पर दोबारा मारने की धमकी दी जा रही है।

प्रतिनिधि दल ने चेतावनी दी कि बनारस को किसी भी तरह से साम्प्रदायिक तनाव की प्रयोग स्थली नहीं बनने दिया जाएगा, यदि जिला प्रशासन तत्काल ऐसे कृत्यों पर लगाम नहीं लगाता है, तो बनारस का नागरिक समाज बनारस को जागरूक करते हुए, बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ेगा।

प्रतिनिधि दल में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, अनूप श्रमिक, मौलाना बदरूद्दीन अंसार, सागर गुप्ता, जुबैर ख़ान, अर्शलान अली, करीम रंगरेज, परवेज़ भाई, शाहिद अंसारी, उमैरा ज़ी, शकीला, मतीन अंसारी, जहीर बाबा, आदि शामिल रहे।

( sabranghindi से साभार )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here