29 मई। शनिवार की शाम संयुक्त किसान मोर्चा के शाहजहांपुर-खेड़ा बाॅर्डर पर आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई। अधिकांश टेंट उखड़ गए, कई किसानों को चोट आई हैं।
शाहजहांपुर-खेड़ा बार्डर पर भी लगभग छह महीनों से दिन-रात धरना जारी है जिसमें दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों के किसान प्रतिनिधि शामिल हैं। तूफान के बाद सभी साथी मिलकर रात टेंटों को फिर बनाने में जुटे हैं।
धरना स्थल पर भारी नुकसान हुआ है पर किसानों के हौसले अब भी वैसे ही बुलंद हैं। उनका यह आत्मविश्वास वैसे ही कायम है- लड़ेंगे….जीतेंगे।
पेश है इस जज्बे और नीड़ का निर्माण फिर की कुछ झलकियां –
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00