26 जून। यूथ फॉर स्वराज का एक प्रतिनिधिमंडल यूथ कैबिनेट सदस्य पुष्कर पाल के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती शुरू करवाने को लेकर लखनऊ में चल रहे धरने में आंदोलनरत युवाओं की माँगों का समर्थन करने पहुँचा।
शिक्षक बनने की चाह रखनेवाले अभ्यर्थी अलग-अलग मांगो को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी की माँगें एक ही जैसी हैं कि शिक्षक भर्ती शुरू की जाए। राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों पद खली पड़े हैं, जिसकी वजह से शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पुष्कर पाल ने कहा, “जब राज्य में 68,500 पदों पर भर्ती निकली थी तो उसमें से 22,000 पद खाली रह गए थे। सरकार ने उस समय यह कहा था कि इन पदों को अगली भर्ती परीक्षा में जोड़ दिया जायेगा, जबकि ऐसा नहीं हुआ और 69 हज़ार पदों पर अलग से भर्ती तो निकली पर उसमें ये पद नहीं जोड़े गए। ऐसे में तुरंत इन पदों को जोड़ा जाए और टीईटी, सुपरटेट तक पास कर चुके होनहार युवाओं को इन पदों पर मौका दिया जाए।”
आंदोलन में शामिल विकलांग ग्रुप की माँग है कि नियमानुसार उन्हें 4 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन पिछली भर्ती में उन्हें इस से वंचित रखा गया है।
वहीं एससी-ओबीसी आरक्षित वर्ग के हकों के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं का कहना है कि नियमानुसार वे 21 फीसदी व 27 फीसदी आरक्षण के हकदार हैं लेकिन ओबीसी वर्ग को 69 हजार भर्ती में 4 प्रतिशत से भी कम आरक्षण का लाभ मिला है। एससी वर्ग में भी 21 प्रतिशत का लाभ नहीं मिला। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में यही माना और सरकार को रिपोर्ट भेजी है। लेकिन सरकार उसे दबाकर बैठ गई है जो सरकार की नीयत को संदिग्ध बनाता है।
प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा युवा हैं जिन्होंने टेट की परीक्षा पास की है लेकिन सभी बेरोजगार हैं और जीवनयापन की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसलिए सरकार को तुरंत भर्ती परीक्षा निकलनी होगी। खुद सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश की भाजपा सरकार ने हलफनामा देकर बताया था कि 51 हजार पदों पर भर्ती शुरू करेंगे। लेकिन अपने उस वादे को भूल गई है।
सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार 51 हजार पद, इसी प्रकार 68,500 में से बचे हुए 22 हज़ार पद और हर साल 10 से 15 हज़ार पदों पर सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के खाली पदों को जोड़ दिया जाए तो 1 लाख पदों पर तुरंत शिक्षक भर्ती शुरू होनी चाहिए।
यूथ फॉर स्वराज एम्प्लॉयमेंट फ्रंट के संयोजक अंकित त्यागी ने कहा यूथ फॉर स्वराज इन माँगों का समर्थन करता है, इस क्रम में 28 जून को लखनऊ में महाधरना आयोजित किया जाएगा।
– मीडिया सेल, यूथ फॉर स्वराज/ 9429425810