संविधान महोत्सव पखवाड़ा

0

26 नवम्बर। जयपुर में 26 नवम्बर से 10 दिसंबर तक संविधान महोत्सव पखवाड़े की शुरुआत शहीद स्मारक पर की गयी। संवैधानिक मूल्य पालन समिति के समन्वयक बसन्त हरियाणा ने बताया कि जमाते इस्लामी के सचिव डॉक्टर इक़बाल, ईसाई धर्म गुरु फ़ादर विजय पाल, सिख धर्म गुरु सरदार ज्ञानी गुरुदीप सिंह, बौद्ध महासभा के प्रज्ञामित्र बौद्ध, गांधीवादी नेता सवाई सिंह, कम्युनिस्ट नेता नरेंद आचार्य, सुमित्रा चौपड़ा, मुस्लिम महिला नेता निशात हुसैन ने संविधान को जानिये संविधान को मानिए परिपत्र का विमोचन किया। विमोचन के पश्चात सामूहिक तौर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संविधान व संवैधानिक मूल्यों का महत्त्व घर-घर तक पहुँचाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब देश के नागरिक व सरकार मिलकर संवैधानिक मूल्यों का पालन करेंगे तभी देश का सम्पूर्ण विकास होगा।

इस अवसर पर प्रमुख तौर पर आरसी शर्मा, अनिल गोस्वामी, गोपाल गुजराती, आफ़ताब खान, मुज़म्मिल रिज़वी, घनश्याम कोतवानी, सरिता पाटील, परवीन बानो, संजना, भूरे सिंह जाटव, आराध्य शंकर, सोनू मेहरा, विजय स्वामी, फैयाज खान, मुकेश शर्मा, बनावरी लाल महरडिया, सुमित कुमार, रमेश शर्मा, कुणाल रावत, विजय स्वामी, गोपाल शरण, जयसिंह राजोरिया, नेकीराम सहित बड़ी तादाद में विभिन्न विचारधारा व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बसंत हरियाणा
समन्वयक, संवैधानिक मूल्य पालन समिति

Leave a Comment