विवेकानंद जयंती पर होगी युवा महापंचायत

0

3 जनवरी। युवा हल्लाबोल उत्तर प्रदेश के महराजगंज में 12 जनवरी को युवा महापंचायत आयोजित करने जा रहा है। ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने बताया कि ‘युवाओं की यूपी’ मुहिम के अंतर्गत प्रदेश में युवा महापंचायतों का आयोजन होगा। 12 जनवरी को ही स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस भी है। इस अवसर पर ‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक और बेरोजगारी को राष्ट्रीय बहस बनाने में अहम भूमिका निभानेवाले युवा नेता अनुपम भी शामिल होंगे। युवा महापंचायत के जरिए ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ जैसे मुद्दों को चुनावी बहस के केंद्र में लाया जाएगा।

‘युवाओं की यूपी’ अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश चुनाव को युवाओं के एजेंडे पर लाने की लगातार कोशिश हो रही है। गोविंद मिश्रा ने कहा कि जिस प्रदेश में भीषण बेरोजगारी और गरीबी हो, वहाँ के चुनावी विमर्श में ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ जैसे मुद्दे ही होने चाहिए। इसी उद्देश्य से बीते 10 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में ‘युवाओं की यूपी’ मुहिम की शुरुआत की गयी और ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ जैसे मुद्दों पर 22 प्रश्नों का पेपर जारी किया गया था। इन 22 बिंदुओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए ‘युवा हल्ला बोल’ की जिला टीमें चौपाल का आयोजन कर रही हैं।

युवा महापंचायत के आयोजन को लेकर महराजगंज के जिलाध्यक्ष अशफ़ाक ख़ान ने बताया कि तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिले भर में हमारी टीम युवाओं से महापंचायत में हिस्सा लेने की अपील कर रही है। महराजगंज के महालक्ष्मी लॉन में आगामी 12 तारीख को जिले भर से युवाओं का जमावड़ा होना है।

Leave a Comment