दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आंगनबाड़ीकर्मियों का धरना

0

21 फ़रवरी। दिल्ली में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता करीब 20 दिनों से हड़ताल पर हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हजारों की तादाद में आई हुईं ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नजदीक धरने पर बैठी हुई हैं, दिन-रात धरना चलने के बावजूद अभी तक सरकार ने इनसे बात नहीं की है।

इनकी मांग है कि आंगनबाड़ी हेल्पर और वर्कर का मानदेय 20000-25000 रुपये किया जाए। जो कि वर्तमान में 4800-9600 रुपये है तथा केंद्र की मोदी सरकार ने अक्टूबर 2018 में पूरे देश में आँगनबाड़ी महिलाओं के मानदेय में 750-1500 रुपये की जो बढ़ोत्तरी किया था, उसका एरियर के रूप में भुगतान किया जाए, साथ ही साथ इनको राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

Leave a Comment