25 फरवरी। ऐतिहासिक जय स्तंभ को बचाने के लिए नारी चेतना मंच, समाजवादी जन परिषद एवं विंध्यांचल जन आंदोलन सहित विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 25 फरवरी को भी संध्या बेला पर दीप प्रज्वलित करके जन जागरण अभियान को गति दी। इस अवसर पर यूक्रेन युद्ध के विरोध में और विश्व शांति के लिए भी दीप जलाया गया। समाजवादी जन परिषद के नेता अजय खरे, सामाजिक कार्यकर्ता परिवर्तन पटेल, नारी चेतना मंच की वरिष्ठ नेता मिथिलेश गुप्ता, राधा गुप्ता, लीला कनौजिया ने दीप प्रज्वलित करके देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। इस मौके पर अजय खरे ने एलान किया कि ऐतिहासिक धरोहरों के साथ होनेवाले क्रूर खिलवाड़ को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।