प्रधानमंत्री मोदी कब तक शासन करना चाहते हैं?

0
कार्टून साभार


— श्रवण गर्ग —

प्रधानमंत्री के इर्दगिर्द एक ऐसा तंत्र विकसित हो गया है जिसने देश की एक बड़ी आबादी को उनकी दैनंदिन की गतिविधियों और व्यक्तित्व के दबदबे के साथ चौबीसों घंटों के लिए एंगेज कर दिया है। प्रधानमंत्री की मौजूदगी हवा-पानी की तरह ही नागरिकों की जरूरतों में शामिल की जा रही है। पार्टी और तंत्र से परे प्रधानमंत्री की छवि ‘हर-हर मोदी,घर-घर मोदी ‘ के ‘कल्ट’ के रूप में विकसित और स्थापित की जा रही है।नागरिकों को और कुछ भी सोचने का मौका नहीं दिया जा रहा है। महंगाई तो बहुत दूर की बात है।

अलग-अलग कारणों से लगातार चर्चा में बने रहनेवाले इंदौर शहर की एक खबर यह है कि एक मुसलिम किरायेदार ने अपने मुसलिम मकान मालिक के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की कि उसे मकान खाली करने की धमकी इसलिए दी जा रही है कि उसने प्रधानमंत्री की तस्वीर घर में लगा रखी है। जाँच के बाद बताया गया कि दोनों के बीच विवाद किराए के लेन-देन का है। किरायेदार को उम्मीद रही होगी कि मोदी की तस्वीर उसके लिए सुरक्षा कवच का काम कर सकती है।किरायेदार अगर बहुसंख्यक समुदाय का होता तो स्थिति जाँच पूरी होने के पहले ही कोई अलग रूप ले सकती थी। सार यह है कि लोग प्रधानमंत्री की छवि का उपयोग स्वयं के डरने में भी कर रहे हैं और दूसरों को डराने में भी !

एक मीडिया प्लेटफार्म की यूट्यूब चैनल बहस के दौरान एक पैनलिस्ट ने जब पहली बार कहा कि भाजपा देश पर पचास साल तक राज करनेवाली है तो उनके कहे को ‘पंद्रह लाख हरेक के खाते में जमा हो जाएँगे‘ जैसा ही कोई जुमला मानकर खारिज कर दिया। पैनलिस्ट ने जब अपने दावे को जोर देकर इस संशोधन के साथ दोहराया कि मोदी ही अगले पचास सालों तक राज करनेवाले हैं तो उनकी बात पर नए सिरे से सोचना पड़ा। यहाँ जोड़ा जा सकता है कि पैनलिस्ट न तो मोदी के भक्त हैं और न ही बहुसंख्यक समुदाय से आते हैं। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कुछ तर्क भी पेश किए।

‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की पूर्व संध्या पर 8 अगस्त 1942 के दिन बम्बई में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में गांधीजी ने जब घोषणा की होगी कि वे पूर्ण जीवन जीना चाहते हैं और उनके अनुसार पूर्ण जीवन का अर्थ एक सौ पच्चीस वर्ष होता है तो कई लोग आश्चर्यचकित रह गए होंगे। गांधीजी ने आगे यह भी जोड़ा कि तब तक सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सारी दुनिया भी आजाद हो जाएगी। (गांधीजी की उम्र उस समय 73 वर्ष थी।)। गांधीजी दृढ़ इच्छा-शक्ति के व्यक्ति थे अतः उन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास रहा होगा कि वे सवा सौ वर्ष तक जीवित भी रह सकते हैं और देश के लिए काम भी कर सकते हैं। उन्होंने डेढ़ सौ वर्ष जीवित रहने जैसी असम्भव-सी बात नहीं कही।

(हम सभी ने पिछले दिनों देखा कि किस तरह से सवा सौ वर्ष के स्वामी शिवानंद नंगे पैर चलते हुए पद्मश्री अलंकरण प्राप्त करने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पहुँचे थे और बिना किसी सहारे के उन्होंने प्रधानमंत्री को साष्टांग प्रणाम किया था।)

चीन और रूस के राष्ट्रपतियों ने अपने देशवासियों को बता रखा है कि वे और कितने सालों तक अपने पदों पर बने रहकर उनकी सेवा करनेवाले हैं। वर्तमान राष्ट्रपति जिनपिंग के नेतृत्व में चीनी संविधान में संशोधन के जरिए राष्ट्रपतियों के दो बार से अधिक पद पर बने रहने की समय-सीमा को खत्म कर दिया गया है। यानी 2003 से राष्ट्रपति 68-वर्षीय शी जिनपिंग अब जब तक चाहेंगे सत्ता में बने रह सकेंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी सत्ता की होड़ से बाहर कर दिया है।

अपने लिए बनाए गए कानून के अनुसार, 69-वर्षीय रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी अब 2036 तक सत्ता में रह सकेंगे। वे तब 83 वर्ष के हो जाएँगे। पुतिन 1999 से सत्ता में हैं। 1999 से 2008 तक वे देश के प्रधानमंत्री थे। बाद में राष्ट्रपति बन गए।चीन और रूस दोनों में आनेवाले कई वर्षों तक इस बात की कोई चर्चा नहीं होनेवाली है कि जिनपिंग के बाद कौन? या ‘हू आफ्टर पुतिन ?’ नेहरू के जमाने से भारत की राजनीति में चर्चा होती रही है कि ‘हू आफ्टर नेहरू? इंदिरा? या वाजपेयी?’ वाजपेयी जी के मामले में तो मानकर चला जाता था कि आडवाणी ही उनके उत्तराधिकारी होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता और भाजपा दोनों को ही इतने जबरदस्त तरीके से 24 घंटे एंगेज कर रखा है कि ‘हू आफ्टर मोदी?’ का विचार भी कोई अपने मन में नहीं ला सकता। भारत में प्रधानमंत्रियों के पद पर बने रहने की वैसे भी कोई संवैधानिक सीमा नहीं है। मोदी ने अपनी ओर से भी मन की बात कभी जाहिर नहीं की कि वे कब तक पद पर बने रहना चाहते हैं। उनकी नजर में निश्चित ही ऐसे कई बड़े काम अभी बाकी होंगे जिन्हें उनके ही द्वारा पूरा किया जाना है। वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ मोदी ने अपने आपको इतना एकाकार कर लिया है कि इकहत्तर वर्ष की आयु में भी वे जबरदस्त तरीके से काम करते हुए नजर आते हैं। कहा जाता है कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी जब सुबह उठकर आँखें ही मल रहे होते हैं, मोदी जरूरत पड़ने पर कैबिनेट की मीटिंग भी बुला लेते हैं। प्रधानमंत्री की असीमित ऊर्जा में यह भी शामिल है कि वे प्रशंसकों के साथ-साथ विरोधियों को भी पूरे समय एंगेज किए रहते हैं। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी उस क्षण से कमजोर होने लगेंगे जिस क्षण से विपक्षी उनके बारे में सोचना और उनपर हमले करना बंद कर देंगे।

मोदी की दिनचर्या को लेकर एक पुरानी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सिर्फ साढ़े तीन घंटे की ही नींद लेते हैं। मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘उनके डॉक्टर मित्र उन्हें लगातार सलाह देते रहते हैं कि कम से कम पाँच घंटे की नींद लेनी चाहिए पर मैं सिर्फ साढ़े तीन घंटे ही सो पाता हूँ।’ मोदी का यह इंटरव्यू ग्यारह साल पहले (2011) का है जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, प्रधानमंत्री नहीं बने थे। उनकी नींद को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रकांत पाटील ने पिछले दिनों कहा कि : “पीएम सिर्फ दो घंटे सोते हैं और बाईस घंटे काम करते हैं। वे प्रयोग कर रहे हैं कि सोने की जरूरत ही नहीं पड़े। वे हरेक मिनट देश के लिए काम करते हैं।” अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा देर रात तक काम करते थे पर पाँच घंटे की नींद लेते थे।

आलेख का सार यह है कि वे तमाम विपक्षी दल जिनका एकमात्र उद्देश्य मोदी को सत्ता से हटाना है उन्हें अपनी नींद के घंटे कम करने पड़ेंगे और जनता के साथ एंगेजमेंट बढ़ाना होगा। अपनी बात हमने एक पैनलिस्ट के इस दावे से प्रारम्भ की थी कि मोदी और पचास साल हुकूमत में रहनेवाले हैं। सवा सौ साल तक सक्रिय रहने का फार्मूला स्वामी शिवानंद से प्राप्त किया जा सकता है। विपक्षी दलों द्वारा आरोप लगाया जा सकता है कि मोदी को लेकर मैं उन्हें डरा रहा हूँ!

Leave a Comment