स्वराज इंडिया के रेहड़ीपटरी मोर्चा ने किया लालकिला चौक पर प्रदर्शन

0

12 अप्रैल। स्वराज इंडिया रेहड़ीपटरी मोर्चा दिल्ली ने लाल किला इलाके से हटाए गए रेहड़ी पटरी वालों के साथ मिलकर लाल किला चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। चाँदनी चौक के भागीरथ प्लेस मार्केट, लाल किला, लाजपत राय मार्केट, साइकिल मार्केट इत्यादि के रेहड़ी पटरी कई महीनों से बंद हैं, जिसके चलते हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं, और उनका परिवार एक बहुत बुरे समय से गुजर रहा है।

स्वराज इंडिया दिल्ली के रेहड़ी पटरी मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जब तक वापस इन गरीब मजदूर लोगों की रेहड़ी पटरी नहीं लग जाती तब तक स्वराज इंडिया का यह संघर्ष जारी रहेगा। प्रशासन ने इस प्रदर्शन को दबाने का पूरा प्रयास किया, कुछ रेहड़ीपटरी वालों को आनन फानन में झूठे और लुभावने वादे भी किए गए ताकि रेहड़ी पटरी वालों की आवाज को दबाया जा सके लेकिन हम इन लोगों को उनका सही हक दिलाकर ही रहेंगे।

स्वराज इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि हमने उपराज्यपाल, नार्थ दिल्ली म्युनिसिपल कमिश्नर, डी. सी, एसपी सिटी और दिल्ली के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर जल्द से जल्द रेहड़ीपटरी दोबारा चालू करने की माँग की है। दिल्ली सरकार और एमसीडी में मजदूर व गरीबविरोधी लोग बैठे हुए हैं, इसलिए दिल्ली में मजदूर, गरीब जनता को लगातार परेशान किया जा रहा है, उनकी रोजी-रोटी का जरिया व रोजगार खत्म किया जा रहा है।

स्वराज इंडिया मजदूरवर्ग के हक के लिए प्रतिबद्ध है, जब तक उनका अधिकार उन्हें नहीं मिलेगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014 के तहत बिना कोई विकल्प दिए किसी भी रेहड़ीपटरी वाले को नहीं हटाया जा सकता। हम दिल्ली के गरीब, मजदूर, रेहड़ीपटरी वालों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में हमेशा आवाज उठाते रहेंगे और उनके लिए सड़क से कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह विरोधप्रदर्शन आज भी लालकिला चौक पर जारी रहेगा और डीसी दफ्तर तक मार्च निकाला जाएगा।

– देवेंद्र शर्मा


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment