28 अप्रैल। असामाजिक तत्त्वों ने अयोध्या में दो मस्जिदों के गेट व एक मोहल्ले की सड़क पर आपत्तिजनक वस्तुएँ फेंक कर शहर का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया। इस मामले में अयोध्या पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि 11 लोग इस घटना में शामिल थे। मुख्य आरोपी महेश मिश्रा था। उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, और बाकी 4 लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अयोध्या के शांतिपूर्ण माहौल को मंगलवार की देर रात बिगाड़ने की कोशिश की गयी, हालांकि हालात बिगड़े नहीं। फिलहाल पुलिस ने साजिश को गंभीरता से लिया है, और शिकायत के आधार कई आरोपियों को अब हिरासत में ले लिया है। बता दें, कि कोतवाली नगर क्षेत्र के वक्फ जामा मस्जिद टाटशाह के पास वारदात को रात दो बजे अंजाम दिया गया है। आरोप है, कि बाइक सवार लोगों ने धर्मस्थल की सीढ़ी पर पवित्र ग्रंथ खराब हालत में रखा और आपत्तिजनक वस्तु के साथ एक पोस्टर को फेंक कर चले गए।
मस्जिद के सीसीटीवी में सारी घटना कैद हुई है। वहीं मोहल्ला काश्मीरी मस्जिद व घोसियाना मोहल्ले में भी इसी तरह की सामग्री पड़ी मिली, जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गयी। वहीं इस घटना पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, कि जिले में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने आम जनता से अपील की है, कि कोई भी आवांछनीय तत्त्वों के बारे में जानकारी मिलने पर सूचना दें। एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताय कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
(‘प्रभात खबर’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.