शुरू हुआ घर घर गांधी अभियान

0

1 मई। नेशनल मूवमेंट फ्रंट के अभिभावक सुज्ञान मोदी के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों को नोटबुक वितरण का महाभियान #घर_घर_में_गांधी” चलाया जा रहा है। देश भर में कई जगहों पर हज़ारों नोटबुक्स वितरण के लिए पहुँच चुकी हैं। क्लासमेट की इन रजिस्टर साइज़ नोटबुक्स के कवर पेज पर चरखा कातते गांधीजी और श्रीमद् राजचंद्र उपस्थित हैं। यह अभियान श्रीमद् राजचंद्र मिशन, धामपुर के द्वारा किये जा रहे शिक्षार्थ कार्यों के तहत किया जा रहा है!

श्रीमद् राजचंद्र मिशन, धामपुर द्वारा किए जा रहे शिक्षार्थ कार्यों के तहत नोटबुक वितरण के महाभियान “घर घर में गांधी” की लखनऊ (उ.प्र.) में शुरुआत हुई। इस चरण में मुख्य रूप से दो जगहों पर बच्चों में नोटबुक्स वितरित की गयीं। एनएमएसएफ के प्रतिबद्ध साथी रजत यादव के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चों में नोटबुक्स वितरण का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कापियाँ श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर द्वारा बनाई गयी है। एनएमएसएफ उनका पूरा भुगतान करता है।पहले चरण में दस हज़ार कापियाँ निःशुल्क वितरित की जा रही हैं।

सोसायटी फॉर कम्युनल हार्मनी के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि देश में आज इस तरह के सैकड़ों अभियानों की जरूरत है।

Leave a Comment