20 मई। नेशनल मूवमेंट फ्रंट के अभिभावक सुज्ञान मोदी एवं इसके राष्ट्रीय संयोजक डॉ सौरभ वाजपेयी के निर्देशन में चल रहे नोटबुक्स वितरण के महाभियान ‘घर घर में गांधी’ की शुरुआत शुक्रवार को लखीमपुर-खीरी (उ.प्र.) में हुई। इसके साथ ही इस अभियान के दस चरण सम्पन्न हुए। इस चरण में लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, लखीमपुर के छात्राओं को नोटबुक्स वितरित की गयीं। इस कार्य में लखीमपुर खीरी इकाई के माननीय सदस्यगण डॉ. अनुपमा, गाँगुली, शुभ्रा मिश्रा, भव्या, अभया एवं इंजी.संजय धीमान का सहयोग मिला। इस प्रकार नोटबुक्स वितरण के अभियान का दसवाँ चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस रचनात्मक कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में भारत के विभिन्न स्थानों पर लगातार जारी है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















