इंदौर की सभी मंडियों में फसल खरीद में नगद भुगतान व्यवस्था लागू

0

1 जून। किसान संगठनों की मांग पर मंगलवार से इंदौर में छावनी, लक्ष्मीनगर मंडी सहित जिले की सभी मंडियों में नगद भुगतान व्यवस्था लागू कर दी गई है। मंगलवार को नगद भुगतान में कुछ दिक्कतें जरूर आईं लेकिन उनका भी समाधान निकाल लिया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री  और किसान मजदूर सेना के बबलू जाधव ने बताया कि  किसान संगठन लंबे समय से ₹200000 तक की खरीदी पर नगद भुगतान की मांग कर रहे थे । नगद भुगतान नहीं होने से आरटीजीएस के नाम से या चेक देकर व्यापारी किसानों का भुगतान करने में टालमटोल कर रहे थे और पूर्व में करोड़ों रुपया लेकर व्यापारी  लापता हो  गए। इसके चलते किसान संगठनों ने पिछले दिनों मंडी में नीलामी रुकवा दी  थी, तभी फैसला हुआ था कि 1 जून से ₹200000 तक का नगद भुगतान होगा और इससे ज्यादा एक किसान की फसल होती है तो उसे उसी दिन आरटीजीएस किया जाएगा। यह व्यवस्था आज से लागू हो गई।

लेकिन कुछ मामलों में दिक्कत यह है कि किसान फसल बेचने आया था, वह अपनी जमीन के कागजात और जिसके नाम जमीन है उसका आधार कार्ड लेकर नहीं आया था। इस कारण कुछ किसानों को भुगतान में दिक्कत आई। इस संबंध में मंडी सचिव नरेश परमार से किसान संगठनों के नेता रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव तथा लखन सिंह डाबी के नेतृत्व में किसानों ने चर्चा की और निर्णय हुआ कि जिस व्यक्ति के नाम जमीन है उस व्यक्ति की पावती की फोटो कॉपी तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी किसान लेकर आएंगे और यदि जमीन पिता या मां के नाम पर है और बेटा बेचने आएगा तो वह बेटा उन्हीं कागजों के पीछे लिखकर देगा कि यह मेरे पिता की फसल है और मैं इसे बेचने आया हूं ,अतः मुझे भुगतान किया जाए । इसी के साथ यह भी निर्णय हुआ है कि यदि जिस दिन फसल बिकती है उसी दिन भुगतान नहीं होता है तो अगले दिन वह किसान मंडी समिति को शिकायत करेगा । यदि 5 दिन में किसान शिकायत करता है तो मंडी समिति की जवाबदारी होगी कि वह उसका भुगतान करवाए।

रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव ने इंदौर के सभी किसानों से अपील की है कि वे नगद भुगतान प्राप्त करें और इस व्यवस्था को कायम करने में मंडी प्रशासन का सहयोग दें तथा किसानों की एकजुटता बनाए रखें। जब भी अपनी फसल बेचने आएं तो जमीन के कागजात और आधार कार्ड की कॉपी जरूर लेकर आएं ताकि व्यापारी भुगतान करने में आनाकानी ना कर सकें।

संयुक्त किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति और किसान मजदूर सेना ने किसानों की एकजुटता से मिली सफलता के लिए सभी को बधाई दी है और आगामी दिनों में किसानों की अन्य समस्याओं के लिए भी इसी तरह की एकजुटता बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Comment