‘अग्निवीर’ योजना का सार है – ट्रेनिंग देगी सेना, सेवा लेंगे पूंजीपति : अनुपम

0

15 जून। ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक अनुपम ने कहा कि 3 साल से सेना में भर्ती रुकी हुई थी, जबकि सेना में 1 लाख से अधिक पद खाली हैं। लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं की उमर निकलती जा रही। एक तरफ हताशा से युवा आत्महत्या करने लगे हैं तो दूसरी तरफ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा।

इन्हीं परिस्थितियों में अब मोदी सरकार एक नयी योजना लेकर आयी है। ‘अग्निवीर’ नामक इस योजना के तहत 4 साल के लिए सेना में भर्ती होगी। मतलब अब देश की सुरक्षा भी ठेके पर देने की तैयारी है।

अनुपम ने कहा कि इस योजना के जरिए सेना द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगारों की फौज तैयार की जाएगी। इसके अलावा पूंजीपतियों के प्रतिष्ठानों को सुरक्षा देने के लिए कर्मियों की फौज तैयार होगी। मतलब ट्रेनिंग देगी सेना और सेवा लेंगे पूंजीपतियों। ऐसे वक्त में जब भारत की सीमा को हर तरफ से खतरा है तो इस तरह की योजना लेना राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में भी नहीं।

अनुपम ने कहा कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार बेरोजगार युवा ही नहीं, सेना और देश के साथ भी छलावा कर रही है।

आंदोलन में शरीक रजत यादव कहते हैं,” हम किसी भी हाल में भारतीय सेना को ठेके पर नहीं जाने देंगे। मोदी सरकार को यह स्कीम अविलंब वापस लेना चाहिए।”

Leave a Comment