रांची के पुंदाग में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार

0

3 दिसंबर। रांची के पुंदाग से भारी संख्या में आदिवासी महिला और पुरुष शनिवार को रांची विधायक सीपी सिंह के आवास पहुँचे, और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। चापुटोली के रहने वाले केशव मुंडा के नेतृत्व में पहुँचे लोगों ने कहा, कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट की गई है, और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। केशव ने बताया, कि दलालों ने उनकी करीब 13 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया है। बचे हुए दो एकड़ पर भी जब उन्होंने चहारदीवारी कर कब्जा करने की कोशिश की, तो उनलोगों ने विरोध किया। थाने में शिकायत लेकर गए तो वहाँ भी उन्हें डराया-धमकाया गया, साथ ही गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं। वहीं जमीन की रैय्यत निशा मंडा ने बताया कि जमीन कब्जा का विरोध करने पर दलालों ने उनके साथ बदतमीजी की। बंदूक निकाल कर गोली मारने और दुष्कर्म करने की भी धमकी दी।

सारी बात जानने के बाद विधायक सीपी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सीओ की जो रिपोर्ट दिखाई है, उसके तहत इलाही नगर में 15.20 एकड़ जमीन महादेव पाहन के वंशजों की है। इसमें से करीब 13 एकड़ जमीन को दलालों ने बेच दिया है। बची हुई दो एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए दलालों ने चहारदीवारी करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान रैय्यत पहुँचे और चहारदीवारी को गिरा दिया। इसके बाद दलालों ने रैय्यतों के साथ मारपीट की और पुलिस में भी कंप्लेन कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस बल तैनात कर मौके पर चहारदीवारी का निर्माण कराया गया।

ग्रामीणों की बात सुनने के बाद विधायक ने रांची एसएसपी को फोन किया। एसएसपी ने कहा कि वे ग्रामीणों को उनके पास भेज दें, पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। सीपी सिंह ने पाँच लोगों को एसएसपी ऑफिस जाने का निर्देश दिया, कहा कि अगर वहाँ भी उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेंगे।

Leave a Comment