जमशेदपुर में साबरी मस्जिद के पेश इमाम ने एमजीएम में सैकड़ों लोगों को कराया भोजन

0

22 जून। मानगो की साबरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सगीर आलम फैजी ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल में 500 लोगों के बीच भोजन बांटा। यह भोजन मरीजों और उनकी देखभाल के लिए आए परिवार के सदस्यों को दिया गया। मौके पर खुर्शीद खान, शाहिद परवेज, मासूम खान, मुख्तार आलम खान आदि मौजूद थे।

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मानगो की ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सप्ताह में दो बार भोजन का वितरण किया जाता है। इस बार पेश इमाम को भोजन बांटने का अवसर प्राप्त हुआ है। भोजन के साथ ही फल और मिनरल वाटर की एक-एक बोतल बांटी गई। ट्रस्ट के मुख्तार आलम खान ने बताया, कि वह लोग कई साल से एमजीएम अस्पताल में भोजन वितरण कर रहे हैं।

Leave a Comment