जमशेदपुर में हितकू बिरसा चौक से छेड़छाड़ करनेवालों के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने खोला मोर्चा

0

24 जून। जमशेदपुर के सुन्दरनगर थाना अंतर्गत हितकू गाँव में स्ट्रीट लाइट लगाने की आड़ में बरगद पेड़ की डाली काटे जाने से वहाँ हंगामा खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों एवं कई आदिवासी संगठनों ने इसे बिरसा मुंडा का अपमान बताते हुए स्ट्रीट लाइट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग की। लोगों का कहना है, कि 1980 से उक्त चौक का नामकरण वीर शहीद बिरसा मुंडा चौक रखा गया है। उक्त चौक पर विधायक मंगल कालिंदी की विधायक निधि से स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। लेकिन ग्रामीण उसे दूसरी जगह पर स्थानांतरित करवाने पर अड़े हैं। लेकिन कुछ लोग वहीं लगाने पर अड़े हैं। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच आज पेड़ की डाली काटे जाने से वहां हंगामा खड़ा हो गया।

स्ट्रीट लाइट की आड़ में छायादार पेड़ (बरगद) की डाली काटे जाने के मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों एवं आदिवासी संगठनों ने वन्य विभाग को दी। विभाग से संजय दास, अमित दास और उनके समर्थकों की शिकायत की गई। पेड़ काटे जाने की अनुमति ग्राम सभा से भी नहीं ली गई। जिससे ग्रामीण खासे नाराज हैं। ग्रामीणों ने कहा, कि बिरसा मुंडा की जल जंगल जमीन की लड़ाई से लोग प्रेरणा लेते हैं। ऐसे महापुरुषों का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भारतीय आदिवासी भूमिज समाज, जिरपा सेना, आदिवासी एकता मंच एनएच.18, शहीद स्मारक समिति जमशेदपुर, भीम आर्मी, सारना महासभा, आदिवासी हो समाज के लोगों के अलावे कार्तिक मुखी, सुधाकर हांसदा, दिनकर कच्छप, लक्ष्मी सिंह, राजेश सिंह, दीनबंधु सिंह, सागर सरदार, प्रकाश महतो, छोटू सोरेन, सुनीता मुर्मू, बसंती सिंह सरदार, सुकरा हो, अखिलेश राम, बिक्रम मार्डी, जैकब किस्कू, दीपक सोरेन आदि शामिल थे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment