25 जून। पत्रकार कला मंच के द्वारा आदर्श वृद्धाश्रम को 15 हजार रुपये की सहायता, एक वाशिंग मशीन समेत बर्तन और जरूरत के सामान दिए गए। आदर्श वृद्धाश्रम रांची से करीब 30 किलोमीटर दूर नगड़ी अंचल के कुर्गू गाँव में स्थित है। इसका संचालन विहार समाज कल्याण संस्था के द्वारा किया जा रहा है। इस वृद्धा आश्रम में 30 बुजुर्ग रहते हैं जिनमें 22 महिला और 8 पुरुष हैं।
विदित हो, कि पत्रकार कला मंच ने सिटिजन्स फाउंडेशन के सहयोग से 19 जून 2022 को रांची के सीएमपीडीआई के मयूरी सभागार में भारतेंदु हरिश्चंद्र लिखित अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक का मंचन किया था जिसमें शहर के आम लोगों से जन संग्रह किया गया था, जिसे आज वृद्धाश्रम को सौंप दिया गया। इस मौके पर वृद्धा आश्रम के सचिव पंकज ने खुशी और आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि पत्रकार कला मंच का ये बहुत ही सराहनीय कार्य है जिसने इन बुजुर्गों के लिए संवेदना और सेवा भाव दिखाया। वहीं बुजुर्गों के भी चेहरों पर खुशी और संतोष दिखा।
बुजुर्गों ने इस मौके पर पत्रकार कला मंच के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इस वृद्धाश्रम में वे काफी खुश हैं और वाशिंग मशीन की जरूरत थी जिसे पत्रकार कला मंच ने पूरा कर दिया। पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास ने कहा, कि इस तरह का सेवाकार्य हम लोग आगे भी करेंगे और नाटक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सहयोग पहुँचाने का सिलसिला जारी रखेंगे।
इस मौके पर पत्रकार कला मंच के संरक्षक निलय सिंह, अध्यक्ष अमित दास, उपाध्यक्ष संतोष मृदुला, सचिव संदीप नाग, संयुक्त सचिव परवेज कुरैशी, कोषाध्यक्ष एएसआरपी मुकेश, कार्यकारिणी सदस्य पिंटू दुबे, सत्य प्रकाश पाठक, विनय मुर्मू, उद्यम प्रभात के अलावा वेकअप इंडिया फाउंडेशन के सुयश वर्मा समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे। वेकअप इंडिया ने नाटक के मंचन में अपना महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया था।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.