सोसायटी फॉर कम्युनल हार्मनी ने किया चिली के नए संविधान पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

0

23 जुलाई। 20 जुलाई को सोसाइटी फॉर कम्युनल हार्मनी (एससीएच) द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक किया गया। इस आयोजन का विषय “चिली के नए संविधान से प्रेरणा” पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो आनंद कुमार ने की।

इस ऑनलाइन परिचर्चा में वक्ता के रूप में शिलांग के नार्थ ईस्ट हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रसेनजित विश्वास, वर्ल्ड ह्यूमनिस्ट फोरम, एशिया के संयोजक श्री सुधीर गंदोतत्रा, चिली के समाजकर्मी व प्रेसेंजा अंतोनियो कारवेलो के संस्थापक मिस. पिया फिगौरा मौजूद थीं। कार्यक्रम का विषय प्रवेश पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. डी चक्रपाणि ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी फॉर कम्यूनल हार्मनी के सचिव डॉ रणधीर गौतम ने किया।

20 जुलाई, 2022 को इस अंतराष्ट्रीय वेबिनार को सोसाइटी फॉर कम्युनल हार्मनी के जूम और फेसबुक लाइव के प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया, जिसमें भारत सहित चिली, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, अमरीका आदि देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment