हरियाणा की फैक्टरी में सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत

0

27 जून। हरियाणा के बहादुरगढ़ में आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों के शव शहर के नागरिक अस्पताल में रखवा दिए गए थे। पुलिस द्वारा आज इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, आधुनिक औधोगिक क्षेत्र के पार्ट वन की एक फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मजदूर रवीश, अरविंद, आदि पैसे देकर बुलाए गए थे।

उनका पाइप मेन होल में गिर गया तो उसे लेने के लिए सबसे पहले रवीश मेन होल में उतरा। वह ऊपर नहीं आया तो अरविंद नीचे गया, लेकिन वो भी वापिस नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी गई। टैंक में कार्बन डाई आक्साइड के कारण दोनों बेहोश हो गए। काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए और न ही उन्होंने आवाज देने पर जवाब दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को शहर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने रवीश पुत्र चंद्रशेखर पासवान, और अरविंद पुत्र वासुदेव यादव के शव नागरिक अस्पताल में ही रखवा दिए थे। उनके परिजनों के बयान दर्ज किए गए। बताया जा रहा है, कि दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। हालांकि ऐसा दर्दनाक हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार सेप्टिक टैंक तथा गहरे सीवर में दम घुटने से निर्दोष मजदूर अपनी जान गंवा चुके हैं।लेकिन प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।

(मेहनतकश से साभार)

Leave a Comment