प्रोफाइल फोटो को धार्मिक आस्था पर आघात बताते हुए दुकानदार की हत्या; स्वराज इंडिया ने की कार्रवाई की मांग

0

28 जून। उदयपुर में सोशल मीडिया पर प्रोफाइल फोटो लगाने को धार्मिक आस्था पर आघात बताते हुए एक दुकानदार की हत्या करने की घटना की स्वराज इंडिया ने निन्दा की है। इसी के साथ स्वराज इंडिया ने राज्य सरकार से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए। एकं सभ्य समाज में घृणा, अपराध और सांप्रदायिक घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।

स्वराज इंडिया ने जनता से अपील की है कि शांति बनाए रखें और खुद कानून हाथ में न लें। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना राज्य सरकार का दायित्व है और राज्य सरकार से अपेक्षा है कि वह अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह करेगी।

Leave a Comment