30 जून। निरसा ई.सी.एल. मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी 29 नंबर भूमिगत खदान को पुन: खोलने की माँग को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने 30 जून गुरुवार को कोलियरी परिसर में धरना दिया और सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा, कि 29 नंबर भूमिगत खदान को जल जमाव के कारण प्रबंधन ने बंद कर दिया था। परंतु अब खदान का पानी पूरी तरह सूख गया है। फिर भी प्रबंधन खदान को चालू नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं, खदान में कार्यरत कर्मियों को इधर-उधर भेजा जा रहा है, जो उचित नहीं है।
बीसीकेयू के बैनर तले आंदोलन कर रहे कर्मियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी प्रबंधन को सौंपा। ज्ञापन में खदान को जल्द से जल्द चालू कराने, कोलियरी को निजी हाथों में नहीं सौंपने आदि की माँग की गयी है। प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि तीन-चार दिनों के अंदर बैठक कर मामले का निपटारा कर लिया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव आगम राम ने कहा, कि कोल इंडिया की ईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल और सीएमपीडीआई में 25 प्रतिशत विनिवेश का निर्णय सरकार ने लिया है। सरकार विनिवेश के जरिये कोल इंडिया का निजीकरण करना चाहती है। मजदूरों को उद्योग बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।