11 जुलाई। महात्मा गांधी प्रणीत बुनियादी तालीम के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आजादी के बाद पांचवें दशक में स्थापित बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय जोधपुर में आजादी के अमृतोत्सव के अवसर पर प्रमुख गांधीवादी सुज्ञान मोदी द्वारा संरक्षित ‘श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन जोधपुर’ के तत्वावधान में “घर घर गाँधी” अभियान के अंतर्गत 9 जुलाई को छात्र-छात्राओं में अभ्यास पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मिशन के संयोजक व राजस्थान के पूर्व मंत्री विज्ञान मोदी, गांधी शांति प्रतिष्ठान जोधपुर के प्रो. शरद भावेंद्र, साहित्यकार प्रो. ओमप्रकाश टाक व बाल निकेतन प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती आशा बोथरा ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री शरद् भावेंद्र ने गांधी स्टडी सर्किल की ओर से विद्यालय को सौ पुस्तकों का गांधी साहित्य भेंट करने व विद्यालय प्रांगण में गांधीजी पर फिल्म प्रदर्शन की घोषणा की।
आशा बोथरा जी ने बच्चों को प्रतिदिन अपने विचार नोटबुक में लिखने की प्रेरणा दी।
उल्लेखनीय है कि अब तक श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर द्वारा उत्पादित 12000 से अधिक कापियों का निःशुल्क वितरण श्रीनाथ मोदी सत् सेवा मिशन के सौजन्य से किया जा चुका है।