सैकड़ों अभ्यर्थी पहुँचे झारखंड मोरहाबादी मैदान, कर रहे रोजगार की माँग

0

11 जुलाई। सोमवार की सुबह मोरहाबादी मैदान में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पहुँचे। सभी अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल होने आए थे। बता दें, कि 2 जुलाई को विभिन्न अखबारों के माध्यम से एक विज्ञापन निकाला गया जिसमें कहा गया, कि रांची में 11 जुलाई को वृहद भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1000 से अधिक बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस विज्ञापन को देखते हुए सभी जिलों के युवक युवतियां मोरहाबादी मैदान में पहुँचे और सरकार से रोजगार की माँग कर रहे हैं।

पलामू, गढ़वा, देवघर, हजारीबाग, बोकारो, रांची के छात्र-छात्राओं ने बताया, कि हमने अखबार के माध्यम से यह जाना कि 11 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया जाजगा। यह आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया जाएगा। लेकिन जब हम सुबह यहाँ पहुँचे तो यहाँ किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी जिससे हम सब छात्र काफी निराश हैं। दूसरे जिलों से आए छात्रों ने कहा, कि हम लोग काफी दूर से आए हैं। आने के लिए दूसरे से पैसा लेना पड़ा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई, कि यह कार्यक्रम होगा या नहीं होगा।

मोरहाबादी में मौजूद टीओपी प्रभारी ने सभी छात्रों से बातचीत कर नियोजन कार्यालय में जानकारी देने की बात कही, लेकिन छात्रों ने कहा, कि हम वहाँ भी जानकारी लेने गये थे। वहाँ से हमे मोरहाबादी मैदान भेज दिया गया। हमें इधर से उधर भेज दिया जा रहा है कोई भी सही जानकारी दे रहा है। ना ही कोई नोटिस है और ना ही किसी विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री मोदी के 12 जुलाई को देवघर आगमन को लेकर देवघर में हैं। जहाँ से कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया जाना था। उसे देखते हुए अब रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम 15 जुलाई को निर्धारित किया गया है। श्रम नियोजन विभाग के निशिकांत मिश्रा से जानकारी मिली, कि इसमें वैसे युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिनका पिछले दिनों ही जिलावार तरीके से रोजगार मेला में चयन हो चुका है, उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जो कार्यक्रम 11 जुलाई को होना था, वह अब मोरहाबादी मैदान में 15 जुलाई को होगा। अभ्यर्थियों में यह एक अफवाह है, कि नए रोजगार मेला भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। बता दें, कि वैसे अभ्यर्थियों को 15 जुलाई को मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा जिनका चयन पिछले दिनों हो चुका है।

Leave a Comment