मप्र में स्थानीय चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया और सजप की भी रही भागीदारी

0

22 जुलाई। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया ने भी कई जिलों में पार्टी की ओर से तथा समर्थन से कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। साधन न होने के बावजूद कई सीटों पर अच्छी टक्कर दी। महू गांव नगर पंचायत, देवास जिले की शुक्रवासा पंचायत और बालाघाट जिले के जिला पंचायत के चुनाव में हमारे उम्मीदवार सेकंड पोजीशन पर रहे तथा भारतीय जनता पार्टी को तीसरे क्रम पर पहुंचा दिया ।

इसी तरह इंदौर नगर निगम के चुनाव में भी हमने कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और कई निर्दलीय तथा अन्य वामपंथी दलों के प्रत्याशियों का समर्थन किया। जहां भी उत्साहवर्धक नतीजे आए पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा यादव पार्षद पद पर चुनाव लड़ीं और उन्हें 927 वोट प्राप्त हुए। वहीं महापौर प्रत्याशी को 3708 वोट मिले।

– रामस्वरूप मंत्री

होशंगाबाद में सजप समर्थित जनपद सदस्य उम्मीदवार विजयी

होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) जिले की जनपद पंचायत सोहागपुर के वार्ड 12 की उम्मीदवार पार्वती बाई जीत गई हैं। पार्वती बाई को किसान आदिवासी संगठन व समाजवादी जनपरिषद ने समर्थन किया था। वे संगठन के कार्यकर्ता बारेलाल की पत्नी हैं। यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एक तो छोटे चुनावों में अगर जनता के साथ उनके मुद्दों पर काम किया जाए तो जनता का समर्थन मिलता है। दूसरा, इसमें ज्यादा संसाधनों की जरूरत भी नहीं है। हालांकि बड़ी पार्टियां सभी तरह से काफी जोर लगाती हैं। उनके साथ तामझाम भी होता है।

जबकि पार्वती बाई का प्रचार-प्रसार संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंदा करके लड़ा। गांव गांव पैदल घूमे। किसी भी तरह की गलतबयानी, लोभ, लालच जनता को नहीं दिया। समस्याएं हल करने व दुख दर्द में साझा होने की बात ही कही गई। किसान आदिवासी संगठन के संस्थापक सदस्यों में राजनारायण भाई और सुनील भाई थे, जो आदर्शों व मूल्यों की जिंदगी जिए। फागराम भाई इस संगठन के नेता हैं, उसी तरह के संघर्षमय व सादगीपूर्ण जीवन की मिसाल हैं।

– बाबा मायाराम

Leave a Comment