धनबाद में ग्रामीण एकता मंच ने पेड़ कटाई के खिलाफ निकाली पदयात्रा

0

24 जुलाई। एक ओर पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22 जुलाई को एक कार्यक्रम में एक पेड़ लगाओ और 5 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ की घोषणा की, दूसरी ओर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला निकालने के लिए एरिया 7 में हजारों पेड़ों की कटाई की तैयारी में लग गया है। ग्रामीण एकता मंच ने पुरजोर विरोध करते हुए 23 जुलाई को पदयात्रा निकाली और 24 घंटे का धरना शुरू किया। बीसीसीएल एरिया 7 के सैकड़ों लोग पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ बब्लू सिंह के नेतृत्व में केंदुआडीह थाना के समीप से पुटकी थाना तक पदयात्रा में शामिल हुए। आंदोलन की अगुवाई कर रहे रणजीत सिंह गले में कफन और पीताम्बरी पहनकर एरिया 7 स्थित पुटकी के जंगलों के बीच बैठे हैं।

रणजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्त्व को कोयलांचल के साथ पूरे देश ने देखा है। बावजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन आउटसोर्सिंग के जरिये कोयला निकालने के लिए पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर कर रहा है। यह कोयलांचल के पर्यावरण के हित में नहीं है। उन्होंने कहा, कि कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह कर रखा है। ग्रामीण एकता मंच ने 23 जुलाई को पदयात्रा निकाल कर 24 घंटे का धरना शुरू किया है।

Leave a Comment