दरबार साहिब की सराय पर जीएसटी को लेकर शिरोमणि कमेटी ने जताया विरोध

0

2 अगस्त।‌ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सचखंड दरबार साहिब से जुड़ी सरायों को जी.एस.टी. के दायरे में लाने के भारत सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है। शिरोमणि कमेटी के उप सचिव मीडिया कुलविंदर सिंह रामदास ने कहा कि भारत सरकार का यह फैसला बेहद निंदनीय है और इस संगत विरोधी फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

प्रबंधक कमेटी ने कहा कि दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हर दिन सचखंड श्री दरबार साहिब में दर्शन करने आते हैं, जिनके ठहरने की व्यवस्था संगठन द्वारा की जाती है, लेकिन दुख की बात है कि भारत सरकार ने सरायों पर भी जी.एस.टी. लगा कर संगत पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संगत द्वारा चढ़ाई गई भेटों को गुरुद्वारा साहिबों की व्यवस्था और संगत की सुविधा के लिए इस्तेमाल करती है। इसके अलावा समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं के समय जनकल्याण की सेवाओं में अग्रणी बनी रहती है। शिरोमणि कमेटी द्वारा गुरु आवासों में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए तैयार की गई सराय व्यावसायिक नहीं है, इसलिए इस पर किसी भी प्रकार का टैक्स सरकारी धक्का है।

Leave a Comment