इस गाँव में 150 साल से मोहर्रम मना रहे हैं हिन्दू

0

9 अगस्त। बिहार के कटिहार में हसनगंज प्रखंड के मोहम्मदिया हरिपुर में हिंदू समुदाय के लोग विधि-विधान के साथ मोहर्रम मनाते हैं। लगभग 150 साल से भी अधिक पुरानी इस परंपरा के पीछे की वजह बताते हुए स्थानीय ग्रामीण शंकर साह और राजू साह बताते हैं। उनके पूर्वजों ने उस समय गाँव के रहनेवाले वकाली मियां से हर साल मोहर्रम मनाने का वादा किया था। उसी वादे को निभाते हुए आज भी मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता है।

ग्रामीण प्रतिनिधि सदानंद तिर्की के मानें तो उस समय जब सभी लोग बाहर से आकर गाँव में बस रहे थे, तो एकमात्र मुस्लिम घर वकाली मियां का था। धीरे-धीरे बीमारी से उनके 7 बेटों का निधन हो गया। इस गम से जब वकाली मियां गाँव छोड़कर जाने लगे तो उनसे ग्रामीणों ने वादा किया था, कि इस मजार पर हमेशा मोहर्रम का आयोजन होता रहेगा।

ग्रामीणों के पूर्वज छेदी साह द्वारा किए गए वादे को निभाते हुए मोहम्मदिया के ग्रामीण आज भी मोहर्रम मनाते हैं। यह देश की गंगा-जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है।स्थानीय प्रतिनिधि और पूर्व प्रमुख मनोज मंडल कहते हैं, कि इस मौके पर लोग इमामबाड़े की साफ-सफाई कर रंग-रोगन करते हैं। रंगीन निशान खड़ा कर चारों तरफ केला के पेड़ रोपते हैं।

साथ ही हिन्‍दू ग्रामीण झरनी की थाप पर मरसिया भी गाते हैं। बड़ी बात यह है, कि इस गाँव के लगभग 5 किलोमीटर दूर तक कोई मुस्लिम आबादी नहीं है। मगर लोग आज भी अपने पूर्वजों से किए वादे को निभाते हुए इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं। सिर्फ कटिहार नही, बल्कि बिहार के इस हिंदू मोहर्रम की चर्चा दूर-दूर तक है। लोग इसे हिन्‍दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल मानते हैं।

(‘नेक्स्ट बिहार’ से साभार)

Leave a Comment