रीवा में खादी के राष्ट्रीय ध्वजारोहण की मुहिम ने पकड़ा जोर

0

13 अगस्त। समाजवादी जन परिषद के नेता अजय खरे ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को स्थानीय जय स्तंभ पर सुबह 8.30 बजे जन संगठनों की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर गत 9 अगस्त क्रांति दिवस से समाजवादी जन परिषद, नारी चेतना मंच एवं विंध्यांचल जन आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में खादी के राष्ट्रीय ध्वजारोहण की शुरुआत की गई है। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रहेगा। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जा रहा है। खादी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के काम को काफी उत्साह से पूरा किया जा रहा है।

9 अगस्त से जारी खादी के राष्ट्रीय झंडारोहण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री जल संसाधन भूप नारायण सिंह तिवारी , सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी ए एन झा , बी आई पांडे , देवेंद्र तिवारी, निहाल झा, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर श्रवण प्रसाद नामदेव, सतीश द्विवेदी, समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त इंजीनियर आकाशवाणी सतीश दुबे, मीसाबंदी अजय खरे, रामायण पटेल, समाजसेवी रामाधार पटेल, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग एचएल त्रिपाठी, बीएल त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति मिश्रा, वान्या मिश्रा , अनीता पांडे, रामानंद पांडे, नारी चेतना मंच की पूर्व अध्यक्ष मीरा पटेल, मीना वर्मा, नजमुन्निशा, गीता महंत, बालकृष्ण तिवारी एडवोकेट, सेवानिवृत्त संभागीय खेल अधिकारी वीरेंद्र सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सोनी, नारी चेतना मंच की नेत्री सुनीता रजक, द्रौपदी तिवारी, समाजसेवी दीपक गुप्ता एडवोकेट, डॉ शैलेन्द्र कुमार सोनी, बृजवासी प्रसाद तिवारी, खुशी मिश्रा, परी, रश्मि पटेल श, रेखा पाठक, रेखा शर्मा , प्रसन्न पांडेय आदि की सक्रिय भागीदारी है।

श्री खरे ने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए और हर घर में तिरंगा लहराए यह अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि तिरंगे के मान सम्मान और उसके रखरखाव में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए और अप्रिय स्थिति न बने।

Leave a Comment