संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने 26 नवंबर से किया बड़े आंदोलन का ऐलान

0

23 अगस्त। संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने रोजगार की माँग को लेकर 26 नवंबर से देशभर में बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। दिल्ली में हुई रोजगार समिति के सदस्यों की एक बैठक में ये निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय रोजगार नीति व कानून बनवाने और रोजगार की माँग को लेकर संयुक्त रोजगार समिति 26 नवंबर से देशव्यापी आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसके तहत 26 नवंबर से आंदोलनकारी हड़ताल करेंगे। बैठक में तय किया गया, कि सितंबर और अक्टूबर महीने में रोजगार संसद का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के अलग-अलग सांसदों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि संसद में रोजगार के मुद्दे को रखा जा सके। इसके अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर छात्रों से संवाद भी किया जाएगा। 26 नवंबर से फिर आंदोलन के अगले चरण को शुरू किया जाएगा।

‘समाचारनामा’ की रिपोर्ट के अनुसार, आंदोलन से जुड़े सदस्यों ने बताया, कि सरकार हमारे आंदोलन रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। पहले नंदनगरी से जंतर मंतर तक निकलने वाली तिरंगा यात्रा को रोका गया। उन्होंने कहा, कि अब तक किसी भी सरकार ने राष्ट्रीय रोजगार नीति का मुद्दा नहीं उठाया। यही वजह है कि हम सभी आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा, हमें कई नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय भी बैठक में मौजूद थे। विदित हो, कि संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति अपनी माँगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही है।

Leave a Comment