ओबीसी आरक्षण विसंगति के विरोध में ओबीसी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा

0

24अगस्त। ओबीसी आरक्षण में विसंगति के विरोध में मंगलवार को श्रीगंगगानर के सूरतगढ़ में ‘ओबीसी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ ने पूर्व घोषणा के तहत महापड़ाव डाल दिया। इस महापड़ाव में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी भी शामिल हुए। महापड़ाव में राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व विधायक गंगाजल मील सहित कई नेता और हजारों की संख्या में आसपास के इलाकों से छात्र और युवा भी शामिल हुए।

आंदोलनकारियों की माँग है –

1) कार्मिक विभाग का 17 मार्च 2018 का परिपत्र रद्द हो।
2) 2018 के सर्कुलर से अब तक हुए नुकसान का छायापद सृजित कर उसकी भरपाई की जाए।
3) प्रक्रियाधीन भर्तियों का परिणाम और नियुक्तियों पर रोक लगे।
4) रोस्टर प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment