मोदी के जन्मदिन पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

0

17 सितंबर। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वाँ जन्मदिन था। इस अवसर पर ट्विटर पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस दिन भर ट्रेंड करता रहा। कई ट्विटर यूजर्स और राजनीतिक दलों ने एकसाथ सोशल मीडिया अभियान चलाकर इस दिवस को ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ का नाम दिया। इसके माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न लोगों ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक संकट की ओर ध्यान दिलाने की एक पहल की है। दरअसल इसका कारण यह है, कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा बढ़ी है। राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुरुआत युवा हल्लाबोल बोल ने की थी। अब यह एक लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है। इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस दिन पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा सड़कों पर पकौड़े तलकर, जूते पॉलिश कर, चाय बनाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हैं।

शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का नजारा देखने को मिला। शनिवार सुबह जब पदयात्रा शुरू हुई तो रास्ते में एक छत पर तिरंगे के रंग से रंगे युवक खड़े थे। सभी के शरीर पर एक अक्षर लिखा हुआ था, जो मिलकर अंग्रेजी में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का संदेश दे रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस दृश्य को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और फोन निकालकर इन युवकों की तस्वीरें भी खींचीं।

बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, कि PM नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं! ईश्वर आपको दीर्घायु बनाए! देश के युवाओं के लिए आपने बहुत कुछ किया है। यही वजह है, कि आज का दिन ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के तौर पर मनाया जा रहा है। देश का हर बेरोजगार आपका आभारी है।

राहुल गांधी ने कहा, कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ की जरूरत ही नहीं पड़ती, अगर भाजपा जनता के लिए काम करती; मित्रों के लिए नहीं! कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट किया, कि 20-24 वर्ष के 42 फीसद युवा बेरोजगार हैं। महामारी से पहले ही भारत में 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी थी। पिछले कुछ वर्षों से युवा 17 सितंबर को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाते आ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा युवा विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है।

‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने ट्वीट कर कहा है, कि इस सरकार के शासन में नौकरी एक जुमला बनकर रह गई है। उन्होंने कहा, कि युवाओं से करोड़ों रोजगार देने का वादा करनेवाली मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में जो कुछ था उसे भी बर्बाद कर दिया है। हंसराज मीणा ने ट्वीट करके एसएससी जीडी 2018 की परीक्षाओं में क्या कुछ हुआ, इसका ब्यौरा अपने ट्वीट से दिया है। बताना होगा, कि इस मामले में युवाओं ने महाराष्ट्र के नागपुर से दिल्ली तक पैदल मार्च भी किया था। विपिन सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, कि 17 सितंबर का दिन भारत के लिए बहुत विशेष है, क्योंकि इस दिन ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन होता है, जिन्होंने भारत के युवाओं का रोजगार खत्म कर दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर अखबार में छपे कुछ आँकड़ों को भी ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है, कि 2016 में बेरोजगारी दर 3.2 फीसद थी, जो बढ़कर 13.9 फीसद हो गई है।

– अंकित कुमार निगम

Leave a Comment