पासवा ने 5 करोड़ अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने का लिया संकल्प

0

19 सितंबर। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा)  ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत एक सार्थक पहल करने का निर्णय ल‍िया है। पासवा देश के पाँच करोड़ से ज्यादा अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करेगा। इस बाबत पासवा एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 24 और 25 सितंबर को कोलकाता के होटल रेडिसन ब्लू में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर साक्षरता मिशन का शुभारंभ किया जाएगा।

देशभर के अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने की योजना का नेतृत्व पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं रोटरी वर्ल्ड के अध्यक्ष शेखर मेहता करेंगे। जिसमें देशभर के पाँच लाख से ज्यादा एसोसिएशन से जुड़े निजी विद्यालयों में पढ़ रहे छठी क्लास से ऊपर तक के छात्र-छात्राएं 3 महीने के भीतर अपने परिवार एवं आसपास के अशिक्षित वयस्कों को पढ़ाने का काम करेंगे। पासवा एवं राष्ट्रीय वर्ल्ड के द्वारा उन छात्रों को पढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो उनके भविष्य में काम आएगा और जो वयस्क शिक्षा ग्रहण करेंगे उनको भी शिक्षित होने का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment