27 सितंबर। धनबाद में स्थित कोल इंडिया लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के खननकर्मियों (खनिक) ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (RCMU) से संबद्ध INTUC के साथ मिलकर 1.5 लाख रुपये के बोनस की माँग की है। RCMU केंद्रीय समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और महासचिव एके झा ने कहा, कि सभी दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया है लेकिन खनिकों को अभी तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण सभी खनिक काफी निराश हैं। सीआईएल में 4.88 लाख से अधिक खनिक काम करते हैं जिसमें से 2.50 लाख ठेका खनिक हैं वहीं सेल कोलियरी में 30,000 से अधिक खनिक काम करते हैं।
सभी ट्रेड यूनियनों ने अपने माँगपत्र में कहा है, कि खनिकों को अब तक बोनस नहीं मिला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। RCMU के सदस्यों की माँग है, कि कंपनी के नियमित (स्थायी) कोयला मजदूरों की तरह ही ठेका मजदूरों को भी बोनस का भुगतान किया जाना चाहिए। RCMU के सदस्यों का कहना है, कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के खनिकों को CIL द्वारा निर्धारित वेतनमान नहीं दिया गया है। उन्होंने वेतनमान लागू करने के लिए बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता और धनबाद डीसी संदीप सिंह से अनुरोध किया।
गौरतलब है, कि देश की तमाम कंपनियों ने अपने मजदूरों को बोनस देना शुरू कर दिया है। इस दौर में सबसे आगे जमशेदपुर में स्थित टाटा मोटर्स प्लांट है। यहाँ के लगभग 9300 से अधिक कर्मचारियों के बैंक एकाउंट के बोनस की राशि सोमवार को आ गई है। प्लांट में करीब 5600 स्थायी कर्मचारियों और बाइसिक्स के 3700 कर्मचारियों के एकाउंट में पैसे चले गये।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















