30 सितंबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक पावर कंपनी में बुधवार दोपहर भीषण आग गई। आग लगने से तीन लोगों की मौत और आठ लोग के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। सभी घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वसई इलाके में स्थित कॉस पावर इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी में बुधवार को ब्वायलर विस्फोट हो गया। मीडिया के हवाले से जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया, कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे चंद्रपाड़ा क्षेत्र स्थित बिजली उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में हुई। उन्होंने कहा, कि बुरी तरह झुलस जाने के कारण मृतक मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बॉयलर फटने के कारण व अन्य मामले की जाँच की जा रही है।
गौरतलब है कि कार्य स्थल पर सुरक्षा इंतजामों का नामोनिशान नहीं है। कम्पनी मालिक सिर्फ अपने उत्पादन को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहे हैं, जिसके कारण कार्यस्थल पर मजदूरों के मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में काम के दौरान मजदूरों की मौत के आँकड़े भी हैरान करने वाले हैं। फैक्ट्रियों में होनेवाली दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों मजदूर काल के गाल में समा जाते हैं, और हजारों की संख्या में मजदूर अपाहिज हो जाते हैं। साल 2021 में सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के अनुसार पाँच सालों में कम से कम 6500 मजदूर कार्यस्थल पर मारे गए हैं। हालांकि इस क्षेत्र में काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है, कि यह संख्या इससे बहुत ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कई मामले रिपोर्ट नहीं किए जाते या उनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















