सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे धर्म परिवर्तन, मनाएंगे काली दिवाली

0

23 अक्टूबर। राजस्थान के बाड़मेर में मजदूरी नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर सफाई कर्मचारी चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को राज्य सरकार के नाम सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी है, कि यदि उनकी माँगें नही मानी गयीं तो, वे डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा के सामने शपथ लेकर धर्म परिवर्तन करेंगे तथा काली दिवाली मनाएंगे। भूख हड़ताल पर 49 सफाई कर्मचारी अपने परिवार के साथ हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सफाईकर्मियों ने मुंडन कराकर भी विरोध दर्ज किया। विदित हो, कि न्यू आम्बेडकर कॉलोनी निवासी अनुसूचित जाति के सफाईकर्मी मजदूरों की 3 माह 20 दिन की मजदूरी ठेकेदार ने नहीं दी है। मजदूरों को काम से भी हटा दिया है। इसको लेकर प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर धर्म परिवर्तन कर काली दिवाली मनाएंगे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment