वाराणसी में नेशनल मूवमेंट फ्रंट की अनोखी दिवाली

0

26 अक्टूबर। स्वाधीनता आंदोलन की विरासत के वाहक स्वयंसेवी संगठन नेशनल मूवमेंट फ्रंट के सेवा कार्यों के अंतर्गत वाराणसी जिले के खुटहना, खेतलपुर, लतौनी, चुमकुनी एवं देवलपुर गांवों में अति जरूरतमंद लोगों को दीपावली के अवसर पर मिठाई और कम्बल वितरित किया गया। नेशनल मूवमेंट फ्रंट के अभिभावक एवं समाजसेवी सुज्ञान मोदी एवं संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सौरभ वाजपेयी के निर्देशन में इस सेवा कार्य का आयोजन किया गया। एनएमएसएफ के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में फौजदार यादव, सुभाष यादव और पप्पू यादव का अहम योगदान रहा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment