नरेला अग्निकांड में आँकड़े छुपाने का आरोप; पुलिस के अनुसार दो मजदूर मरे जबकि यूनियन का दावा 8 मरे

0

2 नवंबर। दिल्ली में बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से दो मजदूर मौके पर मारे गए जबकि करीब एक दर्जन पूरी तरह झुलस गए हैं। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 20 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि घटनास्थल पर उसी दिन शाम को पहुँची सीटू की टीम का आरोप है, कि इस घटना में कम से कम 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है, और 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, और उनके बचने की संभावना नगण्य है।

सीटू की दिल्ली यूनिट के सचिव सिद्धेश्वर शुक्ल ने आरोप लगाया, कि सरकार द्वारा मृतकों की संख्या को छुपाने की पूरी कोशिश की जा रही है, और साक्ष्य को मिटाने की कोशिश हो रही है। अभी तक न तो दिल्ली राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार की ओर से कोई बयान आया है। उन्होंने मीडिया के हवाले से बताया, कि मजदूरों की स्थिति का पता लगाने गए सीटू के सदस्य को पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से रोक दिया, और हिरासत में ले लिया, और सुबह 6 बजे छोड़ा गया। पुलिस और प्रशासन मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Comment