तेलुगू में लोहिया साहित्य

0

4 नवंबर। लोहिया विचार मंच की तरफ से हैदराबाद में 4 नवंबर को भारतीय संस्कृति के प्रतीकों पर डा. लोहिया के लेखों के तेलुगू संस्करण का लोकार्पण संवाद संपन्न किया गया। इस संकलन में राम, कृष्ण और शिव; सावित्री या द्रौपदी; वशिष्ठ या वाल्मीकि; और रामायण मेला शामिल हैं।

लोहिया की सांस्कृतिक दृष्टि की विशिष्टता पर हुए संवाद में जस्टिस सुदर्शन रेड्डी, वी. वीरभद्र, के. भास्करन, के. रामचंद्र मूर्ति, रावेला सम्बशिवराव, नागसूरी वेणुगोपाल, रघुकुमार और प्रो. आनंद कुमार ने योगदान किया।

250 पृष्ठों के इस अनूठे संकलन को रावेला सोमय्या की प्रेरणा और राममनोहर लोहिया समता ट्रस्ट के संसाधनों के जरिए प्रकाशित इस किताब को सीमित आमदनी वाले आम आदमी और युवजनों तक पहुँचाने के लिए कुल कीमत 200/- रखी गयी है। शीघ्र ही इस पुस्तक के लेखों पर आंध्र और तेलंगाना के विश्वविद्यालयों में तेलुगूभाषी साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों के व्याख्यान और सेमिनार तथा विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here