मप्र के सौ से अधिक जनसंगठन भारत यात्रा से जुड़ेंगे

0

13 नवंबर। भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस कमेटी म प्र की ओर से पीसी शर्मा, सुरेश पचौरी, राजेश पाराशर ने रविवार को सिविल सोसाइटी के भारत यात्रियों (योगेंद्र यादव, पीवी राजगोपाल, रणसिंह जी, पंकज पुष्कर, मीनाक्षी नटराजन, अनीश और पुष्पराग) का भोपाल में नागरिक अभिनंदन किया।

योगेंद्र यादव, पंकज पुष्कर व पुष्पराग रविवार को यात्रा से अल्प विराम लेकर भोपाल में मप्र की सिविल सोसाइटी को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ने के लिए मीटिंग के सिलसिले में गांधी भवन भोपाल आए थे।

मीटिंग में मप्र के सौ से अधिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इन सभी जनसंगठनों ने यात्रा से सीधे जुड़ने का संकल्प लिया।

– रमन यादव


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment