दिल्ली नगर निगम चुनाव में स्वराज इंडिया के प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों पर वोट करने की कर रहे अपील

0

1 दिसंबर। दिल्ली की जनता नगर निगम चुनाव के लिए मतदान करेगी, ऐसे में स्वराज इंडिया के प्रत्याशी वैकल्पिक और स्वच्छ राजनीति को स्थापित करने के मिशन को आगे बढ़ाते हुए घर घर जाकर लोगों से स्थानीय मुद्दों पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। भाजपा और आप स्थानीय मुद्दों को पीछे रखकर आपसी नूरा कुश्ती और आरोप प्रत्यारोप में लगी हैं। धर्म, जाति के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है। स्वराज इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि भाजपा और आप ने चुनाव को पूरी तरह से व्यापार बना डाला है, जिसमें नगर निगम के प्रत्याशी करोड़ों रुपए दे कर पहले टिकट खरीद रहे हैं और टिकट मिलने के बाद चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए करोड़ों रुपया चुनाव प्रचार में खर्च कर रहे हैं।

जनता को समझना होगा जब प्रत्याशी करोड़ों रुपए लगाकर चुनाव लड़ेंगे तो जीतने के बाद भ्रष्टाचार किस हद तक होगा! पूरी दिल्ली में जिस तरह से चुनाव में पैसों का खेल चल रहा है, ऐसे में भाजपा और आप को इन्हें प्रत्याशी नहीं व्यापारी बोलकर संबोधित करना चाहिए। भ्रष्टाचार की वजह से पहले से ही खोखले हो चुके नगर निगम को ये व्यापारी कहां ले जाएंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हम जनता से अपील करते है कि इस चुनाव में आप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं चुनने जा रहे है, इस चुनाव में जनता इन नेताओं से स्थानीय मुद्दों पर बात करे और वोट भी स्थानीय मुद्दों पर ही करे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment