पंजाब के मुख्यमंत्री के घर के बाहर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

0

1 दिसंबर। पंजाब के ट्रेड यूनियनों के सब्र का पैमाना छलकने लगा है। श्रमिकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के बाहर डेरा डाल दिया। वे अपनी माँगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते दिखे। श्रमिक वेतन वृद्धि और मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 700 रुपये करने की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आप सरकार उनसे वादाखिलाफी कर रही है। इधर मुख्यमंत्री के आवास की ओर कूच कर रहे मजदूर यूनियन के लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इस दौरान कई मजदूरों की चोटें आई हैं। कई बचने के लिए भागे तो गिरकर चोटिल हुए और कई को लाठियां पड़ीं। लाठीचार्ज के बाद मजदूरों में पंजाब सरकार को लेकर और भी गुस्सा है। हालांकि संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने मीडिया के हवाले से बताया कि कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। सिर्फ धक्का-मुक्की हुई थी, और प्रदर्शनकारियों को समझाकर पीछे किया गया था।

पंजाब खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जोरा सिंह नसराली ने कहा, “हमारी सीएम भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कई उच्च अधिकारियों के साथ पहले बैठकें हुई थीं। सीएम मान के साथ हमारी आखिरी बैठक 3 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था। और उसके बाद मुलाकात की कोई तारीख घोषित नहीं की गई। अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया, लेकिन लिखित में कुछ नहीं दिया। इसलिए हमारे पास सीएम के घर के बाहर विरोध करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था।” जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष मुकेश मलौद ने कहा, “हमारी कमेटी के सदस्य पिछले एक हफ्ते से डिप्टी कमिश्नर पटियाला के कार्यालय के बाहर बैठे थे, लेकिन हमारी माँगें पूरी नहीं की गईं। आप सरकार कहती रहती है, कि वह किसानों और मजदूरों की सरकार है, लेकिन फिर भी वह हमारी उपेक्षा करते हैं।”

Leave a Comment