एनटीपीसी सीपत के रेलवे ट्रैक मजदूरों ने किया प्रदर्शन

0

12 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी सीपत के रेलवे ट्रैक मजदूरों को अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन और चार महीने का बोनस नहीं मिलने से नाराज श्रमिक सुबह से लेकर शाम तक ट्रैक के पास धरने पर बैठे रहे। इस प्रदर्शन से प्रबंधन सकते में नजर आया। श्रमिकों ने धरने की सूचना प्रबंधन और जिला प्रशासन को पहले ही दे दी थी। यही वजह है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फिर भी गैंगमैन रेलवे ट्रैक यूनियन के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन किया गया। शुक्रवार सुबह से ही रेलवे ट्रैक के पास प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शाम को प्रबंधन अक्टूबर का वेतन देने के लिए राजी हुआ। श्रमिकों को प्रबंधन ने 10 दिन के भीतर नवंबर का वेतन देने का आश्वासन दिया।

मामले में एनटीपीसी प्रबंधन ने जानकारी दी है कि ठेका कंपनी मेसर्स एसके यादव कंपनी द्वारा ट्रैक श्रमिकों का भुगतान नहीं किया गया है। एजेंसी की गलती की वजह से भुगतान नहीं हुआ है। सीपत प्रबंधन द्वारा पिछले महीने का भुगतान एक-दो दिनों में कराने की बात कही लेकिन श्रमिक अड़े रहे। आंदोलन के दबाव में सीपत प्रबंधन ने शाम को एक माह के वेतन का भुगतान कर दिया। दूसरे माह का वेतन भुगतान एक सप्ताह के अंदर एनटीपीसी द्वारा सीधे ट्रैक मजदूरों को कर दिया जाएगा।

(‘मेहनतकश’ से साभार)

Leave a Comment