विहिप के नेताओं ने कथित तौर पर पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिमों को जलाने की दी धमकी

0

25 दिसंबर। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुछ लोगों ने मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के मुसलमानों को जला डालने की धमकी दी है। हिंसा भड़काने के एक चौंकाने वाले उदाहरण में कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेश शर्मा को “मुसलमानों को जलाने और मारने” के लिए धमकियां देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो से पहले हुए तनाव के संदर्भ में कोई जानकारी आसानी से उपलब्ध नहीं है, न ही कथित रूप से घायल व्यक्तियों की कोई तस्वीर प्रस्तुत की गई है। वायरल वीडियो में एक समूह को सुरेश शर्मा के पास खड़े देखा जा सकता है, जब वह पुलिस से बात कर रहा होता है।

इस वायरल वीडियो में सुरेश शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कि मियां की इतनी औकात कैसे हो गई सालों की वो हिंदुओं से मार-पीट कर रहे हैं। होश में हैं या नहीं हैं ये।” इसके बाद सुरेश शर्मा खुले तौर पर धमकी देता है, कि वह मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और सब कुछ जला देंगे, और आगे कहता है कि “एक दिन नहीं लगेगा, सिर्फ दो घंटे में पूरे आरोन में आग लगा दूंगा।” कानूनी कार्रवाई की चिंता से बेफ्रिकी के एक स्पष्ट उदाहरण में सुरेश शर्मा फिर कहता है कि “मेरे खिलाफ प्राथमिकी होने दें, मैं जेल जाऊंगा।” इसके बाद वह आगे कहता है कि “जो लोग सपोर्ट कर रहे हैं उनका भी यही हाल कर देंगे।”

इसी घटना के एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि जहाँ सुरेश शर्मा मुस्लिम समुदाय के लोगों और उनके समर्थकों को जलाने और मारने की धमकी दे रहा है, वहीं पुलिस उसे शांत करती हुई देखी जा सकती है। वीडियो में सुरेश शर्मा ने पुलिस को यह बताने के बाद, कि सरकार में उसके कनेक्शन हैं, चक्का जाम करने और पूरे गुना जिले को बंद करने की चेतावनी भी दी है। पुलिस के सामने खुलेआम नफरत भरे भाषण और जान से मारने की धमकी दी जा रही है, और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

(‘सबरंग इंडिया’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment