27 दिसंबर। भगवती प्रोडक्ट्स(माइक्रोमैक्स) में गैरकानूनी छँटनी-बंदी और उसके खिलाफ संघर्ष के चार साल पूरे होने पर आज श्रम भवन, रुद्रपुर में मजदूरों ने काला दिवस मनाते हुए धरना-प्रदर्शन किया तथा सभी पीड़ित 351 श्रमिकों की कार्यबहाली की माँग की। विदित हो कि माइक्रोमैक्स उत्पाद निर्माता भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड प्रबंधन की इन अवैध गतिविधियों की चौथी वर्षगांठ पर 27 दिसंबर, 2022 को मजदूरों द्वारा श्रम भवन में कंपनी और सरकार के अंधेपन के प्रतीक के रूप में काला दिवस मनाया गया। 351 श्रमिक विगत 4 साल से अवैध छंटनी, और कथित प्रशिक्षण के बहाने गैरकानूनी स्थानांतरण आदि के खिलाफ संघर्षरत हैं। कानूनी जीत के बावजूद कार्यबहाली से वंचित हैं, और विकट आर्थिक संकट से जूझते हुए सड़क पर धक्के खाने को मजबूर हैं।
विदित हो कि 27 दिसंबर 2018 को भगवती प्रबंधन ने एक साजिश के तहत 303 श्रमिकों की छंटनी कर दी थी। जिसे औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी, फिर उच्च न्यायालय नैनीताल ने अवैध घोषित कर दिया था। लेकिन मजदूरों की कार्यबहाली नहीं हुई। मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है और 3 जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित है। दूसरी तरफ प्रबंधन ने 47 श्रमिकों को लंबे ले-ऑफ के तहत बैठाए रखा। संघर्ष के बाद इस साल 1 सितंबर से प्लांट खुला, लेकिन 29 नवंबर से इनकी अवैध गेटबंदी हो गई। जबकि यूनियन अध्यक्ष बर्खास्त हैं। 4 वर्षों से विकट आर्थिक संकट से जूझते हुए मजदूरों का जमीनी व कानूनी संघर्ष चल रहा है। भयावह गर्मी, बारिश, विकट ठंड और कोविड के जानलेवा दौर में भी मजदूरों का धरना कंपनी गेट पर लगातार जारी रहा। वर्तमान में श्रम भवन, रुद्रपुर में धरना जारी है।